बिहार के दबंग नेता ने प्रशांत किशोर के आगमन को बेहतर बताया | Prashant Kishor

2022-05-10 73



#Bihar #PrashantKishor #PappuYadav
 बिहार की राजनीति में सक्रिय होने के लिए तैयारी कर रहे प्रशांत किशोर को पहली बार बिहार के किसी नेता की तारीफ मिलती दिख रही है। बिहार के प्राय: तमाम राजनीतिक दलों ने प्रशांत किशोर को कमतर जताने जैसे संदेश दिए हैं। तेजस्‍वी यादव ने साफ कह दिया कि पीके उनके लिए कोई मायने ही नहीं रखते। जदयू और भाजपा के बयान भी लगभग ऐसे ही रहे। इस बीच बिहार में एक वक्‍त दबंग नेता के तौर पर शुमार रहे पूर्व सांसद पप्‍पू यादव ने पीके के आने को अच्‍छा संकेत बताया है। 

Videos similaires